Champions Trophy: पाकिस्तान के इस बल्लेबाज को हाइब्रिड मॉडल से एतराज, बोले - पीसीबी मौका भुनाने में नाकाम रहा
पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर भारत की मेजबानी करने का गोल्डन मौका गंवा दिया है। मालूम हो कि आईसीसी ने हाल ही में आधिकारिक रूप से घोषणा की थी कि अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा जिसमें भारत अपने मुकाबला तटस्थ स्थल पर खेलेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2024, 09:25 IST
Champions Trophy: पाकिस्तान के इस बल्लेबाज को हाइब्रिड मॉडल से एतराज, बोले - पीसीबी मौका भुनाने में नाकाम रहा #CricketNews #International #AhmedShehzad #Pcb #IndiaVsPakistan #HybridModel #IccChampionsTrophy #SubahSamachar