VIDEO: 'कोई पछतावा नहीं है', सरफराज अहमद को लेकर सवाल पूछे जाने पर भड़के पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, देखें
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में यादगार वापसी करते हुए सरफराज अहमद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिले मौके को दोनों हाथों से भुनाया। चार साल बाद टेस्ट खेल रहे सरफराज पाकिस्तान के टॉप स्कोरिंग बल्लेबाज के रूप में उभरे और उन्होंने कराची मैच में एक यादगार मैच बचाने वाला शतक भी बनाया। सीरीज के बाद, जब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से पूछा गया कि क्या सरफराज को इतने लंबे समय तक टीम का हिस्सा नहीं देखकर उन्हें कोई 'पछतावा' है, तो वह इस पर भड़क गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 09:59 IST
VIDEO: 'कोई पछतावा नहीं है', सरफराज अहमद को लेकर सवाल पूछे जाने पर भड़के पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, देखें #CricketNews #International #PakistanCaptain #BabarAzam #Furious #WhenAsked #QuestionsAbout #SarfarazAhmed #WatchVideo #Video #PakVsNz #Pakistan #NewZealand #Pcb #BabarAzamVsSarfarazAhmed #BabarVsRizwan #SubahSamachar