Pakistan: 21 हजार करोड़ खर्च कर रेगिस्तान में नहर क्यों बना रहा पाकिस्तान, इससे शहबाज सरकार खतरे में क्यों?

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक नहर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। आलम यह है कि देश के दक्षिण में पड़ने वाले इस प्रांत में लोगों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के शासन वाले गठबंधन को धमकाना तक शुरू कर दिया है। यहां रहने वालों को डर है कि पाकिस्तान सरकार के नए प्रोजेक्ट की वजह से देश के दक्षिणी हिस्से में पानी की जबरदस्त समस्या खड़ी हो सकती है। दरअसल, पाकिस्तान ने कुछ समय पहले ही देशभर में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए छह नहरों के निर्माण प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी। हालांकि, अब इन्हीं में से एक नहर उसके गले की फांस बन गई है। यह नहर कहां है लोग इसका विरोध क्यों कर रहे हैं पाकिस्तान ने आखिर रेगिस्तान में नहर बनाने की योजना क्यों रखी है आइये जानते हैं इन सब सवालों के जवाब

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 29, 2025, 19:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pakistan: 21 हजार करोड़ खर्च कर रेगिस्तान में नहर क्यों बना रहा पाकिस्तान, इससे शहबाज सरकार खतरे में क्यों? #World #International #Pakistan #PakistanGovernment #CholistanDesert #CholistanCanalProject #GreenPakistanInitiative #Punjab #SindhResidents #SindhProvince #SubahSamachar