दहशत में पाकिस्तान: राष्ट्रीय सुरक्षा पर आज बंद कमरे में बैठक, सांसदों को दिए जाएंगे सुरक्षा से जुड़े अपडेट
एक के बाद एक हमलों से दहले पाकिस्तान का पूरा सिस्टम बैकफुट पर नजर आ रहा है। हालत यह है कि वहां की संसद (नेशनल असेंबली) की राष्ट्रीय सुरक्षा पर संसदीय समिति की बंद कमरे में बैठक बुलानी पड़ी है। बलूचिस्तान व खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी घटनाएं बढ़ने के चलते अध्यक्ष अयाज सादिक ने आज बैठक बुलाई है। यहां पाकिस्तान आर्मी के अधिकारी संसद को बताएंगे कि जमीन पर हालात क्या हैं। उनसे बचाव की क्या योजना बनाई जा सकती है। यह घटनाक्रम पड़ोसी अफगानिस्तान के साथ सीमा साझा करने वाले दो प्रांतों में घातक आतंकी हमलों के बीच हुआ है। नेशनल असेंबली के एक सूत्र का हवाला देते हुए डॉन अखबार ने कहा, चूंकि सुरक्षा पर कोई संसदीय समिति नहीं बनाई गई है, इसलिए संसदीय रक्षा और विदेश मामलों की स्थायी समितियों के सदस्य, संघीय कैबिनेट के सदस्य, चार प्रांतों के मुख्यमंत्री और सभी संसदीय दलों के नेता या उनके प्रतिनिधि बंद कमरे में होने वाली बैठक में भाग लेंगे। पीएम शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर इस ब्रीफिंग में शामिल होंगे। ये भी पढ़ें:-Pakistan: नेशनल असेंबली के स्पीकर ने बंद कमरे में बुलाया सत्र, सांसदों को दिए जाएंगे सुरक्षा से जुड़े अपडेट पाकिस्तान के कई हिस्सों में हिंसा गौरतलब है कि यह बैठक तब हो रही है जब पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में हाल में कई आतंकवादी हमले हुए हैं। इन दोनों प्रांतों की सीमा अफगानिस्तान से सटी है। डॉन की रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चूंकि देश में सुरक्षा पर कोई संसदीय समिति गठित नहीं की गई थी, ऐसे में नेशनल असेंबली के रक्षा और विदेश मामलों की स्थायी समितियों के सदस्य, संघीय कैबिनेट के सदस्य, चारों प्रांतों के मुख्यमंत्री और सभी संसदीय दलों के नेता अथवा उनके प्रतिनिधि बंद दरवाजे के भीतर होने वाली इस बैठक में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री शरीफ और सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर इस बैठक में शामिल होंगे। वहीं, डॉन का यह भी कहना है कि ऐसा बताया जा रहा है कि सरकार प्रांत में बढ़ते आतंकवादी हमलों में शामिल बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) और अन्य आतंकवादी संगठनों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाने की योजना बना रही है। यह भी पढ़ें-PM Modi Podcast:पाकिस्तान को पीएम मोदी ने बताया विश्वासघाती, धमाकेदार पॉडकास्ट में दिया बड़ा बयान! बता दें कि खैबर-पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों में हालात बेहद गंभीर है। इन इलाकों में लंबे समय से गृहयुद्ध जैसी स्थिति है। यहां तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) लगातार सुरक्षा कर्मियों और नागरिकों को निशाना बनाते रहते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 18, 2025, 07:07 IST
दहशत में पाकिस्तान: राष्ट्रीय सुरक्षा पर आज बंद कमरे में बैठक, सांसदों को दिए जाएंगे सुरक्षा से जुड़े अपडेट #World #International #Pakistan #Balochistan #PakistanViolence #ShahbazSharif #NationalSecurity #SubahSamachar