Pakistan Cricket Board: पीसीबी ने नए मुख्य चयनकर्ता की नियुक्ति की, पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की हुई छुट्टी

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज हारून रशीद को राष्ट्रीय चयन समिति का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नजम सेठी ने सोमवार को लाहौर में कहा कि हारून नई चयन समिति के प्रमुख होंगे, लेकिन बाकी सदस्यों का फैसला बाद में किया जाएगा। 22 दिसंबर को बोर्ड के संरक्षक प्रधान मंत्री शाहबाज शरीफ द्वारा 69 वर्षीय हारून को पीसीबी चलाने के लिए 14 सदस्यीय क्रिकेट प्रबंधन समिति में भी नामित किया गया था। अंतरिम चयनकर्ता शाहिद अफरीदी की छुट्टी हो गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 18:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pakistan Cricket Board: पीसीबी ने नए मुख्य चयनकर्ता की नियुक्ति की, पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की हुई छुट्टी #CricketNews #International #PakistanCricketBoard #Pcb #PcbNewChiefSelector #PakistanChiefSelector #PcbChiefSelector #ShahidAfridi #SubahSamachar