Operation Sindoor: IAF के दावे पर बौखलाया पाकिस्तान, फिर खोला झूठ का पिटारा
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने शनिवार को बड़ा खुलासा किया। जैसे ही ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सच्चाई सामने आई पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सोशल मीडिया कहा कि भारत ने पाकिस्तान का कोई भी सैन्य विमान नहीं गिराया। हालांकि इन सबके बीच सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान की नैरेटिव मैनेजमेंट प्रणाली के बारे में बता की। उन्होंने पाकिस्तान के दुष्प्रचार की पोल खोली और तंज भी कसा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जीत दिमाग में ही होती है। इसलिए 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान अपने नागरिकों को यह विश्वास दिलाने में जुटा रहा कि कि हालिया संघर्ष में उसकी जीत हुई है। जनरल द्विवेदी ने 4 अगस्त कोआईआईटी मद्रास में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इसी तरह आप घरेलू आबादी, विरोधी की आबादी और तटस्थ आबादी को प्रभावित करते हैं।सेना प्रमुख ने भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना की दो महिला अधिकारियों की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस की ओर इशारा करते हुए कहा कि रणनीतिक संदेश सरल था, लेकिन दुनिया भर में इसका असर देखा गया। सेना प्रमुख ने कहा, 'दुनिया भर में जिस लोगो (चिह्न) को देखा जा रहा है, वह एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एनसीओ ने तैयार किया था। जब हम ऑपरेशन कर रहे थे, तो हम इन चीजों पर भी काम कर रहे थे, क्योंकि नैरेटिव मैनेजमेंट सिस्टम महत्वपूर्ण है। इसमें बहुत समय और बहुत मेहनत लगी।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 09:50 IST
Operation Sindoor: IAF के दावे पर बौखलाया पाकिस्तान, फिर खोला झूठ का पिटारा #IndiaNews #National #IndianAirForce #IafOnOperationSindoor #PakistaniFighterJets #IndiaPakistanRelations #AirChiefMarshalApSingh #KhawajaAsif #Pakistan #India-pakistanConflict #SubahSamachar