पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में गोलीबारी, एक की मौत; पोलियो दल की सुरक्षा में लगे पुलिस की गाड़ी पर हमला
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को तड़के पुलिस थाने पर अज्ञात हमलावरों की गोलीबारी कर दी। इस दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। आतंकियों ने प्रांत के लक्की मारवात जिले में वारगड़ा पुलिस थाने पर घातक हथियारों से हमला किया। थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की। दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी में एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई, जबकि थाना अध्यक्ष घायल हो गया। इस बीच पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण कर्मियों के दल को सुरक्षा दे रहे पुलिस कर्मियों के वाहन पर भी बंदूकधारियों ने हमला कर दिया। हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, पुलिस दल पास के ही एक टीकाकरण केंद्र की ओर जा रहा था, तभी छह से आठ संदिग्ध आतंकवादियों ने खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान जिले में एक पुल के समीप हथगोलों से उन पर हमला कर दिया। इसके बाद गोलीबारी की गई। इस हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में एक हमलावर भी घायल हो गया। आतंकवादी अपने घायल साथी को लेकर फरार हो गए। हमले की अभी किसी आतंकवादी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन हाल के वर्षों में आतंकवादियों ने पोलियो कर्मियों के दल पर लगातार हमले किए हैं। सुरक्षा अभियान के दौरान 11 आतंकवादी मारे गए दक्षिण वजीरिस्तान में पाकिस्तानी खुफिया-आधारित ऑपरेशन (आईबीओ) द्वारा किए गए एक ऑपरेशन के दौरान दो आत्मघाती हमलावरों सहित कम से कम 11 आतंकवादी मारे गए। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) द्वारा गुरुवार को जारी बयान के अनुसार, पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने हफीजुल्लाह तोरे उर्फ तोरे हाफिज को मार गिराया, जिसे अधिकारियों ने आतंकवादी कमांडर करार दिया था। आईएसपीआर ने कहा कि गंभीर गोलीबारी के दौरान, आतंकवादी कमांडर हफीजुल्लाह उर्फ तोर हाफिज और दो आत्मघाती हमलावरों सहित 11 आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2023, 14:48 IST
पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में गोलीबारी, एक की मौत; पोलियो दल की सुरक्षा में लगे पुलिस की गाड़ी पर हमला #World #International #SubahSamachar