Pakistan: पूर्व सैन्य अधिकारी का दावा- बाजवा-फैज के कई एक्ट्रेस से रिश्ते; भड़की हसीनाओं ने दी ये चेतावनी
पाकिस्तानी सेना के पूर्व मेजर जनरल आदिल राजा के दावों और खुलासों से पाकिस्तान में राजनीति जगत से लेकर वहां की फिल्म इंडस्ट्री तक में भूचाल आया हुआ है। दरअसल, पूर्व सैन्य अधिकारी और मशहूर यूट्यूबर आदिल राजा ने अपने लेटेस्ट वीडियो ब्लॉग में सनसनीखेज दावे करते हुए कहा है कि पाकिस्तानी सेना के आला अधिकारी तमाम राजनीतिक रसूख वाले लोगों को हनीट्रैप का शिकार बनाने के लिए देश की मशहूर मॉडल और अभिनेत्रियों का प्रयोग करते थे। इतना ही नहीं आदिल राजा ने यह दावा भी किया है कि पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और जनरल फैज के इन अभिनेत्रियों के साथ अंतरंग संबंध भी बनाते थे। वर्तमान में लंदन में रहने वाले सेना के पूर्व अधिकारी के इन दावों और चौंकाने वाले खुलासों से पाकिस्तान में भूचाल आया हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। वहीं, आदिल के दावों पर पाकिस्तानी अभिनेत्रियों की प्रतिक्रिया भी आई है। आदिल राजा ने किए ये दावे वीडियो ब्लॉग में आदिल राजा ने एक के बाद एक कई दावे किए हैं। उन्होंने कहा कि सेना के अधिकारी पाकिस्तान की मशहूर मॉडल और अभिनेत्रियों का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करते हैं। उन्होंने कहा कि देश के शक्तिशाली पदों पर बैठे अधिकारियों और नेताओं को फंसाने और ब्लैकमेल करने के लिए सेना के आला अधिकारी इन अभिनेत्रियों को उनके पास भेजते हैं और फिर उनका अश्लील वीडियो बना लेते हैं। जिसके बाद वे उन नेताओं और अधिकारियों को ब्लैकमेल करके अपना काम करवाते हैं। आदिल राजा ने अपने वीडियो ब्लॉग में इन मॉडल और अभिनेत्रियों का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन उनके नाम का पहले अंग्रेजी अक्षर बताए हैं। आदिल राजा ने कहा कि मैं उनका नाम तो नहीं लूंगा, लेकिन समझने वाले MH, MK और SA से समझ सकते हैं। There are numerous names of models, actresses, and celebrities in Pakistan and abroad, with the initials that I have mentioned. I do not endorse and condemn any of the names of the celebrities being mentioned by anyone on any forum/social media in this regard. Having said that ⬇️ — Adil Raja (@soldierspeaks) January 2, 2023 अभिनेत्रियों ने दी प्रतिक्रिया पूर्व सैन्य अधिकारी आदिल राजा के इन सनसनीखेज दावों और खुलासों के बाद पाकिस्तान के राजनीति और सिनेमा जगत में भूचाल आ गया है।सोशल मीडिया पर यूजर जमकर आदिल राजा का वीडियो शेयर कर रहे हैं। साथ ही अभिनेत्रियों का नाम लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। वहीं, ट्रोलिंग के बीच पाकिस्तानी अभिनेत्री कुब्रा खान, सजल अली और मेहविश हयात ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आदिल राजा को निशाने पर लेते हुए इन अभिनेत्रियों ने कहा है कि उनके आरोप बेबुनियाद हैं। कुब्रा खान ने आदिल को चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपने आरोपों के संबंध में सबूत पेश करें, नही तो उनके खिलाफ मानहानि की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मेहविश हयात ने कहा कि किसी को भी उन्हें बदनाम करने की इजाजत नहीं है। Sasti shohrat haasil karne k liye kuch logue insaaniat k darjay se bhi girjatay hain . Hope youre enjoying your two mins of fame. Just because I am an actress doesnt mean my name can be dragged through the mud. Shame on you for spreading baseless allegations and 1/2 — Mehwish Hayat TI (@MehwishHayat) January 2, 2023 गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना के पूर्व सैन्य अधिकारी द्वारा सेना के आला अधिकारियों और देश की टॉप अभिनेत्रियों और मॉडल को लेकर दावे और खुलासे तब किए गए हैं,जब हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के दो डर्टी टॉक के ऑडियो लीक हुए थे। जिसके बाद देश में खलबली मच गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 17:11 IST
Pakistan: पूर्व सैन्य अधिकारी का दावा- बाजवा-फैज के कई एक्ट्रेस से रिश्ते; भड़की हसीनाओं ने दी ये चेतावनी #World #National #PakistaniActressHoneyTrapsAdilRaja #HoneyTrapsAdilRaja #PakistanExMilitaryOfficerAdilRajaGenBajwa #MehwishHayatOnAdilRaja #SubahSamachar