Pakistan: भगोड़े जाकिर नाइक ने पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर भड़के लोग

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भगोड़े इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक ने पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ और उनकी बेटी और पंजाब की मुख्यमंत्री मरयम नवाज से रायविंड स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात में विभिन्न मुद्दों पर बात हुई। हालांकि आधिकारिक तौर पर बैठक को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने भी पिछले हफ्ते जाकिर नाइक से मुलाकात की। हालांकि उनकी इस मुलाकात पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज आए यूजर्स के निशाने पर मोहम्मद हफीज ने जाकिर नाइक के साथ मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की और लिखा कि 'जाकिर नाइक के साथ सुखद मुलाकात'। सोशल मीडिया यूजर्स मोहम्मद हफीज की इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और लोगों ने हफीज के जाकिर नाइक से मिलने पर सवाल उठाए। एक यूजर ने लिखा कि 'यही वजह है कि भारतीय क्रिकेट टीम और भारत सरकार पाकिस्तान नहीं आना चाहती।' एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'और ये कहते हैं कि भारत, पाकिस्तान में नहीं खेलता। जब आप एक आतंकवादी का स्वागत करते हैं, तो क्या भारत, पाकिस्तान में खेलेगा' ये भी पढ़ें- Pakistan: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वांछित जाकिर नाइक का पाकिस्तान प्रेम, पाकिस्तानी पीएम शरीफ से की मुलाकात भारतीय टीम के पाकिस्तान में नहीं खेलने के फैसले का यूजर्स ने किया समर्थन आलोचना करने वाले अधिकतर यूजर भारतीय हैं। गौरतलब है कि जाकिर नाइक भारत में वांछित है और उस पर धन शोधन और कट्टरपंथ को बढ़ावा देने का आरोप है। जाकिर नाइक के पाकिस्तान दौरे से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के पाकिस्तान में नहीं खेलने का मामला फिर से गरमा गया है।जाकिर नाइक ने बीते साल अक्तूबर में भी पाकिस्तान का दौरा किया था। उस समय भी जाकिर नाइक ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ से मुलाकात की थी। उस समय जाकिर नाइक ने करीब एक महीना पाकिस्तान में बिताया और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की थी। ये भी पढ़ें- Zakir Naik: कट्टरपंथी इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक पर कार्रवाई, भारत में बंद किया गया 'एक्स' अकाउंट संबंधित वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 18, 2025, 08:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pakistan: भगोड़े जाकिर नाइक ने पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर भड़के लोग #World #International #Pakistan #ZakirNaik #NawazSharif #MaryamNawaz #SubahSamachar