PAK vs NZ: हार का डर और दर्शकों का लालच बना पाकिस्तान की मुसीबत, देना पड़ा फ्री में टेस्ट मैच देखने का ऑफर
पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो चुकी है। 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद सभी टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करना बंद कर दिया था। लगभग एक दशक तक कोई टीम पाकिस्तान नहीं गई, लेकिन अब धीरे-धीरे हालात बदले हैं और छोटी टीमों के बाद बड़ी टीमें भी पाकिस्तान का दौरा कर रही हैं, लेकिन टेस्ट मैच में पाकिस्तान की पिचें लगातार आलोचना का शिकार हो रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की पिच लगातार आलोचना का शिकार हुई थीं। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी पिच सपाट थीं, लेकिन बेन स्टोक्स की टीम ने यहां भी जीत खोदकर निकाल ली। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान में फिर से सपाट पिच बन रही हैं। इसी वजह से सीरीज का पहला मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। अब पाकिस्तान को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है। पाकिस्तान के दर्शक लगातार नीरस मैच से परेशान हो गए हैं और स्टेडियम में आकर टेस्ट मैच नहीं देखना चाहते। इसी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दूसरे टेस्ट मैच के टिकट फ्री करने पर मजबूर हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि दर्शकों को अपने साथ सिर्फ सीएनआईसी या बी फॉर्म लाना होगा और वह किसी भी सीट पर बैठकर मैच देख सकते हैं। इसके साथ ही पीसीबी ने कहा है कि स्टेडियम के अंदर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के झंडे के अलावा कुछ भी ले जाने की अनुमति नहीं होगी। हर तरह के खाने-पीन की चीज और अन्य देशों के झंडे ले जाने पर भी बैन रहेगा। 2022 में पाकिस्तान की टीम अपने घर में कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाई और उसे चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसके घर में टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया। घरेलू जमीन पर यह पाकिस्तान का किसी भी टेस्ट सीरीज में सबसे खराब प्रदर्शन था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 17:52 IST
PAK vs NZ: हार का डर और दर्शकों का लालच बना पाकिस्तान की मुसीबत, देना पड़ा फ्री में टेस्ट मैच देखने का ऑफर #Cricket #International #PakVsNz #SubahSamachar