Champions Trophy: टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पीसीबी ले सकता है बड़ा फैसला, अंतरिम कोच आकिब पर गाज गिरना तय
पाकिस्तान का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में खराब रहा है और उसे ग्रुप चरण के शुरुआती दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार मिली और फिर रविवार को भारत ने उसे हराया। इन दो हार से पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गई हैं। टीम के इस प्रदर्शन के बाद अंतरिम कोच आकिब जावेद के नेतृत्व वाले सहायक स्टाफ पर गाज गिरना तय माना जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 20:52 IST
Champions Trophy: टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पीसीबी ले सकता है बड़ा फैसला, अंतरिम कोच आकिब पर गाज गिरना तय #CricketNews #International #PakistanInterimCoach #AaqibJaved #ChampionsTrophy2025 #PakistanCricketBoard #Pcb #SubahSamachar