Pakistan: 2023 के आम चुनाव में इमरान के खिलाफ मोर्चा संभालेंगे नवाज शरीफ, गृह मंत्री सनाउल्लाह का दावा
पाकिस्तान में अगले साल यानी 2023 में आम चुनाव होने हैं। इससे पहले ही शहबाज शरीफ सरकार में गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने नवाज शरीफ को लेकर एक बयान दिया है, जिस पर पाकिस्तान का सियासी माहौल गरमा गया है। दरअसल, सनाउल्लाह ने कहा है कि अगले आम चुनाव में पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) के अभियान का नेतृत्व पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ करेंगे। सनाउल्लाह ने यह बयान फैसलाबाद में पीएमएल-एन के कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि इमरान खान के तोशाखाना केस की वजह से पाकिस्तान में सियासी हंगामा मचा हुआ है। सनाउल्लाह के मुताबिक, इमरान खान ने सिर्फ प्रधानमंत्री के तौर पर उन्हें मिली घड़ियां ही नहीं, बल्कि तोशाखाना के सारे गिफ्ट्स बेच दिए थे। पाकिस्तानी गृह मंत्री ने कहा कि पीएमएल-एन कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी मामलों को हटा लिया गया है और अब इमरान खान अपने खिलाफ असली केसों का सामना करेंगे। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका अब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख (इमरान खान) को जवाबदेह बनाएगी। मंत्री ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी 2023 के आम चुनाव में इमरान खान के नेतृत्व वाली पीटीआई का सामना करने के लिए तैयार है। गौरतलब है कि इसी साल अप्रैल में संसद में तीन पार्टियों (पीपीपी, पीएमएल-एन और मौलाना फजलुर रहमान की पार्टी) की तरफ से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद इमरान खान को सत्ता गवानी पड़ी थी। इमरान पर इसके बाद से ही शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तानी सरकार शिकंजा कस रही है। कुछ समय पहले इमरान खान पर जानलेवा हमला भी किया गया था। इसमें इमरान खान की जान बाल-बाल बची थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2022, 07:36 IST
Pakistan: 2023 के आम चुनाव में इमरान के खिलाफ मोर्चा संभालेंगे नवाज शरीफ, गृह मंत्री सनाउल्लाह का दावा #World #International #PakistanInteriorMinister #RanaSanaullah #NawazSharif #Campaign #2023GeneralElections #ImranKhan #Pti #Pml-n #ShehbazSharif #London #Ppp #SubahSamachar