Pakistan: गिलगित बाल्टिस्तान में पाक सेना का विरोध, जमीन कब्जाने पहुंचे जवानों को स्थानीय लोगों ने खदेड़ा
पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई कोइन दिनों पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) गिलगित बाल्टिस्तान में भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अवैध भूमि अधिग्रहण के खिलाफ चल रहा प्रदर्शन बड़े पैमाने पर फैलता जा रहा है। यह पहला मौका है जब स्थानीय लोग सेना के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं। यहां के मिनावर गांव में स्थानीय निवासियों की संपत्तियों को गिराने पहुंची पाकिस्तानी सेना को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। जबरन कब्जा कर रही पाक सेना प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना हमारे घरों और जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर रही है। ऐसे में अगर कोई अप्रिय घटना होती है, तो पाकिस्तानी सेना जिम्मेदार होगी। उन्होंने कहा,मुख्य सचिव को इस मुद्दे को हल करने के लिए सामने आना चाहिए, नहीं तो इस मुद्दे को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सामने उठाया जाएगा। एक इंच जमीन नहीं ले जाने देंगे एक प्रदर्शनकारी ने बताया, पाक सेना के जवान आते हैं और हम पर हमला करते हैं, वे हमारी संपत्ति पर कब्जा कर लेते हैं। हमने बिना किसी मुआवजे के 12,000 कनाल जमीन पहले ही दे दी है। हम उन्हें अब एक इंच जमीन भी ले जाने नहीं देंगे। हमारी जमीन पाकिस्तानी सेना की जागीर नहीं है। कई वीडियो आ रहे सामने ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें पाकिस्तानी सेना के जवान और स्थानीय निवासी आमने-सामने हैं। उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। एक वीडियो में दिख रहा है कि कैंप बनाने के लिए जमीन कब्जाने पहुंची पाकिस्तानी सेना को स्थानीय निवासियों ने खदेड़ दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 14:54 IST
Pakistan: गिलगित बाल्टिस्तान में पाक सेना का विरोध, जमीन कब्जाने पहुंचे जवानों को स्थानीय लोगों ने खदेड़ा #IndiaNews #International #Pakistan #GilgitBaltistan #PakArmy #SubahSamachar