Pakistan: पाकिस्तान के पेशावर में पुलिस दल के मुख्यालय पर हमला, कई धमाकों की सुनी गई आवाज

पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार को संघीय पुलिस दल (कॉन्स्टेबुलरी) के मुख्यालय पर हमला हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यालय के पास कई धमाकों की आवाज सुनी गई, जिसके बाद इलाके को खाली करा लिया गया है। पाकिस्तान की द डॉन वेबसाइट के मुताबिक, पुलिस दल मुख्यालय पर हमले जारी हैं। सुरक्षा बल इसका जवाब दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि पहले एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को मुख्यालय के गेट पर ही उड़ा लिया। इसके बाद कुछ फायरिंग की आवाजें भी सुनी गईं। दो चरमपंथियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। हालांकि, हताहतों को लेकर इससे ज्यादा खुलासा नहीं किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 05:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pakistan: पाकिस्तान के पेशावर में पुलिस दल के मुख्यालय पर हमला, कई धमाकों की सुनी गई आवाज #World #International #PakistanPeshawar #SubahSamachar