Pakistan Crisis: तंगहाली से जूझ रहे पाकिस्तान को अब विदेशी कर्ज भी नहीं मिल पा रहा, क्यों बिगड़ रहे हालात?

नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में केवल 5.6 अरब डॉलर का विदेशी ऋण मिला जो सालाना बजट अनुमान के करीब एक चौथाई के बराबर है।एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की खबर के अनुसार आर्थिक मामलों के मंत्रालय की ओर से संकलित आंकड़ों से पता चलता है कि जुलाई से दिसंबर 2022 तक विदेशी ऋण वितरण केवल 5.6 अरब डॉलर रहा, जिससे केंद्रीय बैंक के पास मौजूद विदेशी मुद्रा भंडार में भारी गिरावट आई। ऐसे में हमारा पड़ोसीपाकिस्तान एक बार फिर तंगहाली के कगार परहै और इसका भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 17:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pakistan Crisis: तंगहाली से जूझ रहे पाकिस्तान को अब विदेशी कर्ज भी नहीं मिल पा रहा, क्यों बिगड़ रहे हालात? #BusinessDiary #National #PakistanCrisis #PakistanDebtCrisis #PakistanFinancialCrisis #Imf #InternationalMonetaryFund #WorldBank #SubahSamachar