Pakistan: पाक दूतावास के अधिकारी पर महिला प्रोफेसर के यौन उत्पीड़न का आरोप, लगाई न्याय की गुहार
दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास के अधिकारी पर एक महिला प्रोफेसर ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पाकिस्तान का कहना है कि महिला के आरोपों की जांच की जा रही है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जाहरा बलोच ने भारतीय महिला के साथ उच्चायोग के एक अधिकारी द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के बारे में मीडिया के सवालों के जवाब में एक बयान जारी किया। महिला ने पाकिस्तान जाने के लिए आवेदन किया था महिला ने पाकिस्तान जाने के लिए ऑनलाइन वीजा का आवेदन किया था और इसी सिलसिले में वह पाकिस्तान दूतावास गई थीं। पीड़िता ने इस मामले में विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिख कर न्याय की गुहार लगाई है। साथ पाकिस्तान सरकार से भी पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जाहरा बलोच ने कहा है कि दुर्व्यवहार पर उसकी जीरो टॉलरेंस की नीति है और वह भारतीय महिला की शिकायत की तहकीकात कर रहा है। बताया जाता है कि यह मामला 2021 का है। पंजाब की महिला एक विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। पीड़िता का कहना है कि किसी शोधकार्य के लिए उन्होंने लाहौर जाने के लिए वीजा मांगा था। इसी सिलसिले में उन्हें दिल्ली स्थित पाकिस्तान दुतावास बुलाया गया था। महिला ने कहा कि उनसे इस दौरान वहां मौजूद अधिकारी ने आपत्तिजनक निजी सवाल पूछे। अधिकारी ने पूछा, मैंने शादी क्यों नहीं की, मैं बिना शादी के कैसे रहती हूं जाहरा बलोच ने कहा कि पाकिस्तान सभी वीजा और कांसुलर आवेदकों के प्रति उचित शिष्टाचार और व्यवहार को अत्यधिक महत्व देता है। सभी राजनयिक कर्मचारियों को खुद को पेशेवर तरीके से संचालित करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले, बताया गया था कि एक महिला शिक्षाविद ने नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के कुछ वरिष्ठ कर्मचारियों द्वारा वीजा के लिए आवेदन करने के दौरान अभद्र व्यवहार और यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 02:07 IST
Pakistan: पाक दूतावास के अधिकारी पर महिला प्रोफेसर के यौन उत्पीड़न का आरोप, लगाई न्याय की गुहार #IndiaNews #International #World #Pakistan #SubahSamachar