Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों का एक्शन, 17 टीटीपी आतंकवादी ढेर; हथियार भी जब्त

पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के करक जिले में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े 17 आतंकवादियों को मार गिराया है। पुलिस अधिकारी शहबाज इलाही के अनुसार, यह कार्रवाई शुक्रवार को फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) और पुलिस की संयुक्त खुफिया जानकारी पर आधारित ऑपरेशन थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करक जिले में मिली विश्वसनीय सूचना के आधार पर यह अभियान चलाया गया था। इलाके में टीटीपी औरनजीर ग्रुप से जुड़े आतंकवादी मौजूद थे। ऐसे में जब सुरक्षा बल आतंकवादियों के करीब पहुंचे, तो आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में 17 आतंकवादी मारे गए और उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ। ये भी पढ़ें:-Pakistan: 'हाइब्रिड मॉडल से चल रहा है पाकिस्तान, सेना और सरकार मिलकर करते हैं शासन', ख्वाजा आसिफ का कबूलनामा तीन सुरक्षाकर्मी भी हए घायल बता दें किइस मुठभेड़ में तीन सुरक्षा कर्मी घायल भी हुए हैं। मारे गए आतंकवादियों पर सुरक्षा बलों पर हमले, फिरौती के लिए अपहरण और अन्य गंभीर आतंकी गतिविधियों के कई मामले दर्ज थे।सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई के बाद करक जिला प्रशासन ने दरशा खेल और आसपास के गांवों में कर्फ्यू लगा दिया है ताकि बचे हुए आतंकवादियों की खोज के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा सके। कारण है किऐसा दावा किया जा रहा हैकि कुछ आतंकवादी इस दौरान फरार हो गए हैं और आसपास के इलाकों में छिपे हुए हैं। ये भी पढ़ें:-G4 FM Meet: जी-4 देशों ने यूएनएससी में सुधार की दोहराई मांग, विकासशील देशों की बड़ी भागीदारी पर भी दिया जोर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 13:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों का एक्शन, 17 टीटीपी आतंकवादी ढेर; हथियार भी जब्त #World #International #Pakistan #KhyberPakhtunkhwa #TtpTerroristOrganization #17TerroristsKilled #PakistaniArmy #Karak #SubahSamachar