पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत: श्रीलंका को मदद के नाम पर भेजी सड़ी-गली खाद्य सामग्री, हो रही जमकर आलोचना

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की एक बार फिर कलई खुली है। चक्रवाती तूफान दित्वाह से तबाह हुए श्रीलंका के लोगों के लिए मदद के नाम पर पाकिस्तान ने एक्सपायरी डेट यानी इस्तेमाल करने की मियाद पार कर चुकी सामग्रियां भेजी हैं। इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने खराब सामान भी देर से भेजी और भारत की ओर से भेजी गई त्वरित मदद से चिढ़कर देरी के लिए भारत को ही जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की। हालांकि, उसकी यह बेशर्मी भी दुनिया के सामने आ गई। पाकिस्तान ने सोशल मीडिया पोस्ट में श्रीलंका को भेजी गई राहत सामग्री की तस्वीरें पोस्ट की। दोस्ती वाला संदेश भी भेजा। पाकिस्तान की तरफ से भेजी गई खाद्य सामग्री के कुछ पैकेटों पर एक्सपायरी डेट 10/2024 अंकित था। इसका मलतब है कि संबंधित सामग्री का अक्तूबर 2024 तक इस्तेमाल सेहत के लिए सुरक्षित है। हो रही जमकर आलोचना पाकिस्तान की यह बेशर्मी सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उसे जमकर आलोचना कर रहे हैं। यही नहीं, पाकिस्तान ने श्रीलंका से मिली खाद्य सामग्री भी सहायता के नाम पर उसे वापस भेज दी है। पाकिस्तान से भेजी गई एक सामग्री पर लिखा है, 100 फीसदी श्रीलंकाई दूध से बना। इस लिहाज से पाकिस्तान ने असल में श्रीलंकाई लोगों को उन्हीं का सामान दे रहा है। इसका मतलब मदद के नाम पर पाकिस्तान पहले से ही परेशान श्रीलंकावासियों के लिए नई परेशानियां खड़ी कर रहा है। मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। ये भी पढ़ें:MEA: श्रीलंका राहत मिशन पर पाकिस्तान का झूठ बेनकाब, भारत बोला- चार घंटे में दी मंजूरी, फर्जी दावे बंद करो भारत ने पाकिस्तान का झूठ किया बेनकाब चक्रवात से बुरी तरह तबाह श्रीलंका के लिए पाकिस्तान की राहत उड़ान को लेकर दोनों देशों में नया विवाद खड़ा हो गया है। पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत उसकी मानवीय सहायता वाली उड़ानों को जानबूझकर रोक रहा है, जिससे श्रीलंका तक राहत पहुंचाने में देरी हो रही है। हालांकि भारत ने पाकिस्तान के आरोपों को तुरंत खारिज करते हुए कहा कि उसने मानवीय दृष्टि से पाकिस्तान के अनुरोध को उसी दिन, सिर्फ चार घंटे के भीतर मंजूरी दे दी थी। भारत ने इस मुद्दे पर पाकिस्तान की ओर से फैलाए जा रहे भ्रामक दावों को भी सिरे से नकार दिया। संबंधित वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 01:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत: श्रीलंका को मदद के नाम पर भेजी सड़ी-गली खाद्य सामग्री, हो रही जमकर आलोचना #World #Pakistan #HumanitarianAid #PakistanSentRottenFood #SriLanka #CycloneDitwah #SubahSamachar