Pakistan Taliban Clash: खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तान-तालिबान में फिर झड़प; जानिए अब तक क्या-क्या हुआ

पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेनाओं के बीच सीमा पर कई इलाकों में लड़ाई चल रही है। इससे दोनों देशों के बीच संघर्ष बढ़ सकता है। खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर मंगलवार रात पाक सुरक्षा बलों और अफगान तालिबान के बीच फिर से तीव्र संघर्ष हुआ। पाकिस्तान के अनुसार, अफगान तालिबान और फितना अल-खवारिज ने कुर्रम में बिना उकसावे के फायरिंग की। पाकिस्तानी सेना ने पूरी ताकत के साथ जवाबी कार्रवाई की। 23 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए इससे पहले विदेश मंत्रालय ने बताया कि विदेश सचिव एंबेसडर अम्ना बलोच ने इस्लामाबाद में मौजूद राजदूतों को पाक-अफगान सीमा पर हालिया घटनाओं के बारे में व्यापक ब्रीफिंगदी। उन्होंने पाकिस्तान की वैध सुरक्षा चिंताओं और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के प्रति अडिग संकल्प को रेखांकित किया। बता दें कि पिछले सप्ताहांत अफगान तालिबान बलों ने पाक सीमा पोस्टों पर अचानक हमला किया था, जिसमें 23 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। इंटर-सर्विसेस पब्लिक रिलेशंस के अनुसार, पाकिस्तानी जवाबी कार्रवाई में 200 से अधिक तालिबान और संबंधित आतंकवादी मारे गए। काबुल ने इस हमले को प्रतिशोधीबताया और आरोप लगाया कि इस्लामाबाद ने पिछले सप्ताह अफगान क्षेत्र में हवाई हमले किए। पाकिस्तान ने हवाई हमलों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन बार-बार काबुल से तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को अपने क्षेत्र में आश्रय देने से रोकने की अपील की है। अफगान सरकार इन आरोपों का खंडन करती रही है और जोर देती है कि अफगान धरती का किसी भी पड़ोसी देश के खिलाफ इस्तेमाल नहीं किया जा रहा। जानिए अब तक क्या-क्या हुआ तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने हाल के वर्षों में पाकिस्तान में कई बड़े आतंकी हमलों को अंजाम दिया है। पाकिस्तान का आरोप है कि टीटीपी नेताओं को अफगान तालिबान का समर्थन है। हालांकि दोनों देशों के बीच कई बार यह मुद्दा उठने के बावजूद हमलों को रोकने के लिए कोई खास कदम नहीं उठाए गए। बीते हफ्ते खैबर पख्तूनख्वा के अरकजई इलाके में हुई मुठभेड़ में एक लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 11 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत से पाकिस्तान तिलमिला गया और यही वजह रही कि पाकिस्तान ने ही हाल ही में काबुल में बड़ा हवाई हमला कर टीटीपी नेताओं को निशाना बनाने की कोशिश की। अफगानिस्तान ने पाकिस्तानी हवाई हमले के जवाब में सीमा पर कई पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाया और भारी गोलीबारी की। कुनार, नांगरहार, पक्तिका, खोश्त और हेलमंद इलाकों में सीमा पर दोनों तरफ से गोलीबारी की पुष्टि हुई है। ये भी पढ़ें-Pakistan:भारत के करीब आया अफगानिस्तान तो PAK को लगी मिर्ची; अफगान राजदूत को किया तलब, कश्मीर मुद्दे पर ये कहा दुनिया भर के देशों ने की शांति की अपील पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प होने पर अमेरिका के पूर्व राजनयिक जालमे खालिजाद ने चिंता जाहिर की और इलाके में बड़ा संघर्ष छिड़ने की आशंका जाहिर की। सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने भी दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। सऊदी अरब ने दोनों देशों से संयम बरतने और तनाव कम करने की अपील की। सऊदी अरब ने दोनों देशों में शांति और क्षेत्रीय स्थिरता को बनाए रखने के लिए मदद देने की भी पेशकश की। इनके अलावा कतर, ईरान ने भी दोनों देशों से बातचीत करने और संयम बरतने की अपील की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 03:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pakistan Taliban Clash: खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तान-तालिबान में फिर झड़प; जानिए अब तक क्या-क्या हुआ #World #International #PakistanTalibanClash #SubahSamachar