Pakistan: हाफिज सईद के करीबी आतंकी अबू कताल की पाकिस्तान में हत्या, कश्मीर में कई हमलों में रहा संलिप्त

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिकपाकिस्तान मेंहाफिज सईद के करीबी और कश्मीर में कई हमलों में संलिप्तरहे लश्कर आतंकी अबूकताल की हत्या कर दी गई है। वारदात कल रात 8 बजे की बताई जाती है। हत्या के पीछे किसका हाथ है, अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है। कताल भारत के रियासी हमले का मास्टरमाइंड था। शुरुआती जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर राजौरी हमले में शामिल था अबूकताल एनआईए की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल था लश्कर के आतंकी की पाकिस्तान में हत्या कश्मीर में कई आतंकी हमलों में शामिल था खबर अपडेट की जा रही है

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 16, 2025, 07:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pakistan: हाफिज सईद के करीबी आतंकी अबू कताल की पाकिस्तान में हत्या, कश्मीर में कई हमलों में रहा संलिप्त #World #International #National #SubahSamachar