पाकिस्तान का फिर कश्मीर राग: कहा- भारत के साथ चाहते हैं अच्छे संबंध, लेकिन मुद्दे सुलझाने में दिखाए गंभीरता

पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि वह भारत के साथ अच्छे संबंध चाहता है, लेकिन नई दिल्ली को कश्मीर समेत सभी लंबित मुद्दों को बातचीत के जरिए सुलझाने में गंभीरता दिखानी होगी। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने अपने साप्ताहिक ब्रीफिंग में कहा, पाकिस्तान दक्षिण एशिया के सभी देशों के साथ आपसी सम्मान और संप्रभु समानता के आधार पर शांतिपूर्ण पड़ोस की नीति का पालन करना जारी रखे हुए है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान लगातार यह कहता रहा है कि जब तक लंबित विवादों का समाधान नहीं हो जाता, तब तक द्विपक्षीय संबंध पूरी तरह से सामान्य नहीं हो सकते हैं, खास तौर पर जम्मू-कश्मीर मुख्य मुद्दा है। उन्होंने कहा, इस्लामाबाद संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार कश्मीर विवाद के समाधान के लिए प्रयास करेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर और सीमा पार से पैदा होने वाले आतंकवाद के कारण तनावपूर्ण रहे हैं। भारत ने 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था। यह अनुच्छेद जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करता था। इसके बाद राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच संबंध और खराब हो गए। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के भारत के फैसले पर पाकिस्तान कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। इसके बाद उसने भारत के साथ राजनयिक संबंधों को भी कम कर दिया और भारतीय राजदूत को भी निष्कासित कर दिया था। तब से दोनों देशों के बीच व्यापार संबंध काफी हद तक जमे हुए हैं। भारत ने पाकिस्तान से साफ कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख देश का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था और रहेगा। पाकिस्तान की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता बलूच ने कहा, पाकिस्तान श्रीलंका, मालदीव, नेपाल, भूटान और बांग्लादेश सहित अन्य दक्षिण एशियादई देशों से अच्छे संबंध चाहता है। उन्होंने कहा, इस्लामाबाद के दुनियाभर के प्रमुख देशों के साथ अच्छे संबंध हैं और आने वाले दिनों में इन संबंधों को और गहरा करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 22:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पाकिस्तान का फिर कश्मीर राग: कहा- भारत के साथ चाहते हैं अच्छे संबंध, लेकिन मुद्दे सुलझाने में दिखाए गंभीरता #World #International #IndiaVsPakistan #Kashmir #SubahSamachar