PCB: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ WTC के नए चक्र की शुरुआत करेगा पाकिस्तान, लाहौर भी करेगा टेस्ट मैच की मेजबानी

पाकिस्तान की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के नए चक्र की शुरुआत गत चैंपियन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से करेगा। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच अगले महीने सीरीज खेली जाएगी। दिलचस्प बात यह है कि तीन साल से अधिक समय के बाद लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम को टेस्ट मैच की मेजबानी सौंपी गई है। दक्षिण अफ्रीका ने इस साल जून में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर डब्ल्यूटीसी 2023-25 चक्र का खिताब अपने नाम किया था। मार्च 2022 के बाद पहली बार लाहौरा में होगा टेस्ट मैच पाकिस्तान का प्रदर्शन पिछले डब्ल्यूटीसी चक्र में अच्छा नहीं रहा था। पाकिस्तान 14 टेस्ट मैच में से नौ मैच हारकर डब्ल्यूटीसी तालिका में सबसे नीचे रहा जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में 0-2 की हार भी शामिल है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की सभी प्रारूप की सीरीज 12 अक्तूबर को गद्दाफी स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच के साथ शुरू होगी। यह मार्च 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद लाहौर में पहला टेस्ट मैच होगा। रावलपिंडी 20 अक्तूबर से दूसरे टेस्ट मैच और 28 अक्तूबर को तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मैच की मेजबानी करेगा। बाकी दो टी20 मुकाबले 31 अक्तूबर और एक नवंबर को लाहौर में खेले जाएंगे। तीन वनडे मैच चार से आठ नवंबर तक फैसलाबाद में खेले जाएंगे और इस दौरान इकबाल स्टेडियम 17 साल में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन करेगा। मई में फैसलाबाद में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टी20 मैच होने वाले थे लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण वे मैच रद्द कर दिए गए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 15:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PCB: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ WTC के नए चक्र की शुरुआत करेगा पाकिस्तान, लाहौर भी करेगा टेस्ट मैच की मेजबानी #CricketNews #International #PakistanTeam #SouthAfricaVsPakistan #WorldTestChampionship2025-27 #SubahSamachar