Fawad Khan: 'फवाद भाई फिल्म आपकी, मसला बॉर्डर पर और...', PAK सेलेब्स के बैन होने पर इस एक्टर ने ली चुटकी
हाल ही में भारत ने पाकिस्तान के मनोरंजन उद्योग पर कड़ा प्रहार करते हुए, पाक के कईचर्चित कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में बैन कर दिए हैं। इसी बात को लेकर पाकिस्तान के ही एक एक्टर ने फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' को लेकर व्यंग्य किया है। जानिए आखिर अभिनेता ने क्यों की ऐसी हरकत। इस एक्टर ने फवाद पर किया व्यंग्य भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडियाअकाउंट बैन होने पर पाक अभिनेता अर्सलान नसीर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा कीहै। इस स्टोरी मेंउन्होंने अपने ही देश के एक्टर फवाद खान पर व्यंग्य किया है। उन्होंने लिखा, फवाद भाई फिल्म आपने की, मसला बॉर्डर पर शुरू हो गया औरबैन मैं हो गया। माइंड ना करना लेकिन आप वो 'आइस एज' वाली गिलहरी हैं। यह खबर भी पढ़ें:Hania Aamir: पहलगाम आतंकी हमले के बाद बड़ा एक्शन, हानिया आमिर समेत कई पाकिस्तानी सेलेब्स के अकाउंट बैन किस बात पर एक्टर ने फवाद की ली चुटकी अभिनेता अर्सलान नसीर ने फवाद खान को उनकी आगामी फिल्म 'अबीर गुलाल' के कारण ट्रोल किया है। फवाद खान इस फिल्म के जरिए लंबे समय बाद बॉलीवुड में वापसी करने वाले थे, जो 09 मई को रिलीज होने वाला थी। इस फिल्म में फवाद खान के साथ भारतीय अभिनेत्री वाणी कपूर भी नजर आने वाली थीं। हालांकि, खबरों के मुताबिक पहलगाम हमले के कारण पैदा हुए तनाव की वजह सेअब फिल्म को रिलीज नहीं किया जाएगा। यह खबर भी पढ़ें:Hania Aamir:पहलगाम हमले में PAK आर्मी का हाथ.., पाकिस्तानी एक्ट्रेस का पीएम मोदी को मैसेज; जानें सच्चाई इन कलाकारों केबैन हुएअकाउंट पहलगाम हमले के बाद बीते बुधवार की शाम भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर दिए थे। उनमें कुछ चर्चित नाम हैं, जैसे- हानिया आमिर, माहिरा खान, सजल अली, अली जफर, बिलाल अब्बास खान, फिरोज खान, उशना शाह और अन्य एक्टर्स भी शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 13:18 IST
Fawad Khan: 'फवाद भाई फिल्म आपकी, मसला बॉर्डर पर और...', PAK सेलेब्स के बैन होने पर इस एक्टर ने ली चुटकी #Pakistan #Entertainment #National #FawadKhan #PakistaniActorFawadKhan #ArsalanNaseer #SubahSamachar