पहलगाम हमले पर पाक फिल्म इंडस्ट्री से आया पहला रिएक्शन, इस एक्ट्रेस ने जताया दुख; बोलीं- दर्द सिर्फ उनका नहीं

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 60 से अधिक लोग घायल हैं। इस हादसे पर आम जनता से लेकर सेलिब्रिटीज तक दुख जता रहे हैं और जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं। वहीं लोगों में इस घटना को लेकर रोष भी है। इस बीच अब इस हादसे पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से पहला रिएक्शन सामने आया है। पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर ने इस हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दुख जताया है। दुख की सिर्फ एक ही भाषा होती है, हमें मानवता को चुनना चाहिए हानिया आमिर ने इस हादसे पर प्रतिक्रिया देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर इस घटना से जुड़ी एक स्टोरी साझा की है। इस स्टोरी में उन्होंने लिखा, “किसी भी जगह की त्रासदी हम सभी के लिए त्रासदी है। हाल की घटनाओं से प्रभावित निर्दोष लोगों के साथ मेरी संवेदना है। दर्द में, दुख में और उम्मीद में - हम एक हैं। जब निर्दोष लोगों की जान जाती है, तो दर्द सिर्फ उनका नहीं होता, यह हम सभी का होता है। चाहे हम कहीं से भी हों, दुख एक ही भाषा बोलता है। हमें हमेशा मानवता को चुनना चाहिए।” हानिया इस घटना पर दुख जताने वाली पहली पाकिस्तानी सेलिब्रिटी हैं। यह खबर भी पढ़ें:'उन्हें कश्मीर चाहिए और हमें चाहिए उनका सिर', पहलगाम हमले के बाद बॉलीवुड डायरेक्टर ने की मांग बॉलीवुड के तमाम कलाकारों ने जताया दुख पहलगाम में मंगलवार की देर शाम आतंकियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों और परिवारों को निशाना बनाकर किए गए इस हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है, जिससे पूरे भारत और उसके बाहर शोक और गुस्से की लहर दौड़ गई है। इस दर्दनाक घटना पर पूरे देश ने दुख व्यक्त किया है। बॉलीवुड के भी तमाम कलाकारों ने इस हादसे पर खेद प्रकट किया है और जान गंवाने वाले लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। यह खबर भी पढ़ें:पहलगाम हमले पर आर माधवन का पोस्ट, लिखा, 'क्रोध-बदला और प्रतिशोध'

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 24, 2025, 07:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पहलगाम हमले पर पाक फिल्म इंडस्ट्री से आया पहला रिएक्शन, इस एक्ट्रेस ने जताया दुख; बोलीं- दर्द सिर्फ उनका नहीं #Bollywood #Entertainment #National #PakistaniActressHaniaAamir #HaniaAamir #PahalgamTerrorAttack #SubahSamachar