Pakistan: 'रख रख के देता है', हारिस रऊफ के सामने पाकिस्तानी एंकर ने विराट कोहली को लेकर क्यों कही यह बात
भारतीय क्रिकेटरों के पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर प्रशंसक हैं। मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली यकीनन पड़ोसी देश में सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी हैं। कोहली ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बावजूद पाकिस्तान में उनके काफी चाहने वाले हैं। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के साथ एक शो के दौरान एक एंकर का कोहली को लेकर वर्णन इस बात का उदाहरण है कि पड़ोसी देश का हर व्यक्ति कोहली को लेकर क्या सोच रखता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 10:47 IST
Pakistan: 'रख रख के देता है', हारिस रऊफ के सामने पाकिस्तानी एंकर ने विराट कोहली को लेकर क्यों कही यह बात #CricketNews #International #PakistaniAnchor #EpicDescription #Of #ViratKohli #To #HarisRauf #SeeVideo #India #Pakistan #IndVsPak #T20WorldCup2022 #IndiaVsPakistan #SubahSamachar