Pahalgam Attack: सिर्फ शोएब अख्तर नहीं, तीन और पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और 'वासे-इफ्फी' के भी यूट्यूब चैनल बंद
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भड़काऊ और संवेदनशील सांप्रदायिक सामग्री फैलाने के लिए भारत ने कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिन यूट्यूब चैनलों पर कार्रवाई की गई है, उनमें कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के भी चैनल शामिल हैं। इसके अलावा विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान अपने बयानों से तहलका मचाने वाले पाकिस्तान के 'वासे और इफ्फी भाई' के यूट्यूब चैनल पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इनके चैनल पर क्लिक करने पर लोगों को भारत सरकार के गाइडलाइन का मैसेज दिख रहा है। जिन चैनलों को बंद किया गया है, उस पर यह लिख कर आ रहा है, 'राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकार के आदेश की वजह से यह सामग्री वर्तमान में इस देश में उपलब्ध नहीं है। सरकार की ओर से हटाए जाने के अनुरोधों के बारे में अधिक जानकारी के लिए गूगल पारदर्शिता रिपोर्ट (transparencyreport.google.com) पर जाएं।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 28, 2025, 13:16 IST
Pahalgam Attack: सिर्फ शोएब अख्तर नहीं, तीन और पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और 'वासे-इफ्फी' के भी यूट्यूब चैनल बंद #CricketNews #International #PahalgamTerrorAttack #IndiaBansPakistaniYoutubeChannels #ShoaibAkhtarChannelBlocked #PakistaniPropagandaOnline #DigitalStrikeByIndia #BannedPakistaniChannelsList #IndiaPakistanDigitalWar #PakistaniCricketersYoutubeChannels #SubahSamachar