Atif Aslam Birthday: क्रिकेट में करियर बनाते हुए कैसे सिंगर बने आतिफ? जानिए पाकिस्तानी गायक की संगीत यात्रा
साल 2005 में एक हिंदी फिल्म रिलीज हुई जहर, इसमें एक गाना खूब मशहूर हुआ, दर्शकों की जुबान पर यह गाना चढ़ गया। इस गाने को पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम ने गाया था, गाने के बोले थे वो लम्हें वो बातें…। इस गाने के अलावा भी आतिफ असलम ने कई बॉलीवुड फिल्मों में बेहतरीन गीत गाए। वह पाकिस्तान और हिंदुस्तान दोनों ही जगह संगीत प्रेमियों के पसंदीदा गायक बन गए। जानिए, इस गायक की संगीत यात्रा कैसे शुरू हुई
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 23:24 IST
Atif Aslam Birthday: क्रिकेट में करियर बनाते हुए कैसे सिंगर बने आतिफ? जानिए पाकिस्तानी गायक की संगीत यात्रा #Entertainment #National #PakistaniSingerAtifAslam #AtifAslamBirthday #BollywoodMusicCareer #PakistaniFilmBol #SubahSamachar