Kangra News: पालमपुर, एनआईटी हमीरपुर की टीम ने जीते फुटबाल मुकाबले

धर्मशाला। खनियारा के पटोला मैदान में बुधवार को 18वां कैप्टन राम सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट शुरू हुआ। प्रतियोगिता में प्रदेश की 14 टीमें भाग ले रही हैं। पहले दिन चार मुकाबले हुए जिसमें पालमपुर, अभिषेक फुटबाल अकादमी बकलोह, एनआईटी हमीरपुर और इंद्रुनाग की टीमें विजेता बनीं।कैप्टन राम सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट का सीआईएसएफ के सेवानिवृत्त डीआईजी विनोद थापा ने बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया। पहला मुकाबला पालमपुर और पुराना कांगड़ा टीम के बीच खेला गया। इसमें पालमपुर ने 1-0 से जीत दर्ज की। दूसरा मैच लांजनी और अभिषेक फुटबाल अकादमी बकलोह के बीच हुआ। इसमें अभिषेक फुटबाल अकादमी ने 4-0 से जीत हासिल कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। तीसरे मुकाबले में एनआईटी हमीरपुर ने बड़ोल फुटबाल क्लब को 1-0 से हराया। चौथे मैच में इंद्रुनाग की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए ग्रास रूट को 5-0 से पराजित किया। मुख्य अतिथि विनोद थापा ने कहा कि भारत की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों का बड़ा योगदान रहा है और कैप्टन राम सिंह ने इसमें अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि खेल न केवल व्यक्ति को शारीरिक रूप से फिट रखते हैं, बल्कि युवाओं को नशे से भी दूर करने में मददगार साबित होते हैं। बारिश के बीच खिलाड़ियों का जोश और उत्साह खेल भावना का परिचायक है।डीआईजी थापा ने प्रतियोगिता को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी ओर से 5,000 रुपये की राशि प्रदान की। इस अवसर पर विजय शमेशर भंडारी सहित आयोजन समिति के कई सदस्य मौजूद रहे। बारिश के बीच खनियारा में फुटबाल के मुकाबले में भिड़ते खिलाड़ी। -स्रोत : आयोजक

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 13, 2025, 18:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: पालमपुर, एनआईटी हमीरपुर की टीम ने जीते फुटबाल मुकाबले #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar