पार्टनर स्मृति मंधाना संग पलाश मुच्छल ने मनाया विश्वकप की जीत का जश्न, मैदान से साझा की प्यारी तस्वीर

पलाश मुच्छल और भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना इन दिनों अपनी शादी की तारीख को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं है। भारतीय महिलाक्रिकेट टीम ने रविवार को वनडे विश्वकप जीत इतिहास रच दिया। इस जीत का जश्न पलाश ने अपनी होने वाली पार्टनर और क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ मैदान में पहुंचकर मनाया। इस पल से जुड़ी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर साझा कीहै। पलाश ने साझा की स्मृति मंधाना की तस्वीर पलाश मुच्छल ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्वकप जीतने पर लगातार दो पोस्ट इंस्टाग्राम पर साझा किया है। एक पोस्ट में, स्मृति मंधाना मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं और पलाश हाथ में ट्रॉफी पकड़े हुए दिख रहे हैं। इसके कैप्शन में संगीतकार ने लिखा, सबसे आगे हैं हम हिंदुस्तानी। इस पोस्ट के सामने आते ही नेटिजंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं। View this post on Instagram A post shared by Palaash Muchhal (@palash_muchhal) विश्वकप जीत का मनाया जश्न इसके बाद एक पोस्ट में, पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना एक साथ दिख रहे हैं। इसमें क्रिकेटर ने तिरंगे को लपेट रखा है हाथ में विश्वकप लिया हुआ है। इस पोस्ट परउन्होंने कैप्शन लिखा, क्या मैं अभी भी सपना देख रहा हूं। View this post on Instagram A post shared by Palaash Muchhal (@palash_muchhal) यह खबर भी पढ़ें:नेशनल अवॉर्ड और ऑस्कर में भी होती है लॉबिंग, परेश रावल का बड़ा बयान; बोले- कोई पुरस्कार जीतने की चाहत नहीं इस दिन शादी करने वालें हैं पलाश-स्मृति! मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्मृति और पलाश नवंबर के महीने में ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की शादी का जश्न 20 नवंबर से ही शुरू हो जाएगा। ऐसे में शादी की तरीख 20 नवंबर या उसके आस-पास हो सकती है। हालांकि, अभी तक दोनों या उनके परिवारों की ओर से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 14:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पार्टनर स्मृति मंधाना संग पलाश मुच्छल ने मनाया विश्वकप की जीत का जश्न, मैदान से साझा की प्यारी तस्वीर #Bollywood #Entertainment #National #PalashMuchhal #SmritiMandhana #PalashMuchhalWithSmritiMandhana #IndVsSa #IndVsSaFinal #SubahSamachar