UP: क्रिकेटर स्मृति मंधाना से शादी टलने के बाद संत प्रेमानंद के दरबार में पलाश मुछाल, राधा नाम का किया जाप

भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ शादी टलने के बाद म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल 2 दिसंबर को वृंदावन स्थित संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। यहां वे कुछ देर साधना में बैठे और प्रवचन के दौरान राधा नाम का जाप किया। पलाश इस दौरान मास्क लगाए दिखाई दिए और उनके गले में जपमाला भी थी। आश्रम में प्रेमानंद महाराज के शिष्य नवल नागरी और अन्य भक्तों ने संत के समक्ष सवाल दोहराए जिनका जवाब प्रेमानंद महाराज दे रहे थे। पलाश मुछाल ने संत से कोई सवाल नहीं पूछा और चुपचाप साधना में बैठे रहे। हालांकि क्रिकेटर के भाई ने शादी की बात से अभी इन्कार किया है। सोशल मीडिया पर उनके भाई की वीडियो भी वायरल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 16:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: क्रिकेटर स्मृति मंधाना से शादी टलने के बाद संत प्रेमानंद के दरबार में पलाश मुछाल, राधा नाम का किया जाप #CityStates #Mathura #PalashMuchhalSmritiMandhana #SantPremanand #SubahSamachar