Firozabad News: पचोखरा में धूमधाम से निकली आदिनाथ भगवान की पालकी यात्रा
संवाद न्यूज एजेंसीटूंडला। श्रीमुनि सुब्रतनाथ दिगंबर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र पचोखरा में शनिवार को भगवान आदिनाथ की भव्य वार्षिक पालकी यात्रा निकाली गई। प्राचीन जैन मंदिर के तत्वावधान में निकाली गई इस यात्रा में जिनभक्तों ने बैंडबाजों की धुन पर जमकर नृत्य किया। पालकी यात्रा मंदिर परिसर से शुरू हुई, जिसमें बड़ी संख्या में जैन अनुयायी पीले वस्त्र धारण किए हुए थे, जो भगवान श्री आदिनाथ को पालकी में बिठाकर चल रहे थे।पालकी यात्रा ने पूरे पचोखरा गांव की परिक्रमा की और फिर वापस जैन मंदिर पहुंची। यात्रा में बैंडबाजों की मधुर धुनों पर भक्त नाचते-गाते हुए आगे चल रहे थे, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। यात्रा के समापन के बाद जैन समाज के लोगों ने पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ भगवान श्री आदिनाथ का अभिषेक किया। पालिका यात्रा में नव कमेटी के प्रधान सेवक राजा बाबू जैन, मंत्री टीटू जैन और कोषाध्यक्ष गिरीश जैन, विजयचंद्र जैन, प्रेम चंद जैन, डॉ. विजय चन्द्र जैन, बॉबी जैन, प्रवीन जैन, नवीन जैन, धीरज जैन, टिंकू, सौरभ जैन, सोनू जैन, अजीत जैन, यस जैन, रोहित जैन, अंकुश जैन, पंकज जैन आदि शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 18:56 IST
Firozabad News: पचोखरा में धूमधाम से निकली आदिनाथ भगवान की पालकी यात्रा #PalkiYatraOfLordAdinathStartedWithMuchFanfareInPachokhara #SubahSamachar