Meerut News: पंचवटी क्रिकेट एकेडमी ने 7 विकेट से जीता मैच

मेरठ। घाट रोड स्थित श्रीनाथ क्रिकेट एकेडमी में रविवार को पंचवटी और श्रीनाथ क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच हुआ, जिसमें पंचवटी ने 7 विकेट से मैच जीता। श्रीनाथ क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 7 विकेट खोकर 187 रन बनाए। इसमें इशांत ने 64 रन, शिवम ने 25 रन बनाए। पंचवटी के गेंदबाज चिराग-आयुष तोमर ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंचवटी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 33.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 190 रन बनाकर मैच जीता। आरव ज्ज्वल ने शानदार 74 रन की पारी खेली। हर्ष राणा ने नॉट आउट 49 रन बनाए। गेंदबाज तुषार पाल ने दो, अंश ने एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच हर्ष राणा रहे, लेकिन आरव उज्जवल की 74 रनों की शानदार पारी की बदौलत दोनों को मैन ऑफ द मैच घोषित किया। कोच उमेश कुमार ने दोनों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 19:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: पंचवटी क्रिकेट एकेडमी ने 7 विकेट से जीता मैच #PanchavatiCricketAcademyWonTheMatchBy7Wickets #SubahSamachar