Sonebhadra News: पंचायत भवन अधूरे, प्रधान जी के घर से हो रहा काम
शासन की तरफ ग्राम पंचायत स्तर पर ही जन्म-मृत्यु, आय व जाति और अन्य जरूरी कार्यों के लिए ग्राम सचिवालयों की व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद कई गांवों में ग्राम सचिवालय अभी पूरी क्षमता से संचालित नहीं हो रहे हैं। कई ग्राम पंचायत ऐसे भी हैं, जहां पंचायत भवन नहीं बना है। ऐसे में ग्रामीणों को इन कार्यों के लिए तहसील व ब्लॉक मुख्यालयों का चक्कर लगाना पड़ रहा है। कुछ स्थानों पर किराए के भवन या ग्राम प्रधान अपने घर में कार्यालय चला रहे हैं। राबर्ट्सगंज ब्लॉक में 113 ग्राम पंचायत हैं। इसमें 109 ग्राम पंचायतों पंचायत भवन का निर्माण पूर्ण हो चुका है। अभी तक तीन ग्राम पंचायत पईका, कुरहुल और सफईपुर में पंचायत भवन का निर्माण नहीं कराया जा सका है। वहीं दुरावल कला ग्राम पंचायत में बना सचिवालय भवन जर्जर है। यहां नया पंचायत भवन बनाने की दरकार है। शेष ग्राम पंचायतों में सचिवालय का काम निर्माणाधीन है। चतरा ब्लॉक के एडीओ पंचायत सुधाकर राम के मुताबिक 60 ग्राम पंचायत वाले चतरा ब्लॉक में अब तक 17 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन बन गया है। नौ ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन है। शेष ग्राम पंचायतों ग्राम प्रधान के घर में कार्यालय चल रहा है। इसी तरह नगवां ब्लॉक में अभी तक सिर्फ 38 ग्राम पंचायतों में ही पंचायत भवन का निर्माण हुआ है। सेमरिया सहित अन्य कई ग्राम पंचायतों में बना पंचायत भवन जीर्ण शीर्ण अवस्था में है। अभी तक 10 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण नहीं हुआ है। जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण नहीं हुआ है, वहां ग्राम प्रधान के घरों में कार्यालय संचालित करने का दावा किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों को उपकरण देने के बाद भी नहीं मिल रही सुविधाएंग्राम पंचायतों को लैपटॉप और कंप्यूटर सहित अन्य सामान भी ग्राम पंचायतों को दिए गए, बावजूद ग्रामीण सुविधाओं के लिए भटक रहे हैं। नाम न छापने के शर्त पर ग्रामीणों का कहना है कि कोई भी दस्तावेज लेने के लिए बाजार का सहारा लेना पड़ रहा है। कमोवेश यही हाल जिले के अन्य ब्लॉकों की भी है। जिन ग्राम पंचायतों में भवन निर्माण कराया भी जा रहा है तो वहां मानक की अनदेखी की जा रही है। 36 ग्राम पंचायतों वाले चोपन ब्लाक के अधिकांश गांवों में पंचायत भवन का काम पूरा हो चुका है।पंचायत सहायक की नियुक्ति की मांग म्योरपुर। विकास खंड की आरंगपानी ग्राम पंचायत में ग्रामीणों ने पंचायत सहायक की नियुक्ति की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि मेरिट प्रक्रिया में प्रथम स्थान आने वाले युवक द्वारा नौकरी छोड़ने के बाद द्वितीय स्थान पर रहने वाली गांव की महिला को तत्काल नियुक्ति देने की मांग की है। इस संबंध में एडीओ पंचायत रविदत्त मिश्रा ने कहा कि जल्द ही प्रक्रिया पूर्ण कर नियुक्ति की जाएगी।राबर्ट्सगंज ब्लॉक के तीन ग्राम पंचायत पईका, कुरहुल और सफईपुर में पंचायत भवन नहीं है। दुरावल कला में पहले से बना पंचायत भवन जर्जर हो गया है। इन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण के लिए उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया जा रहा है। - उमेश सिंह, खंड विकास अधिकारी-राबर्ट्सगंज।जिले के अधिकांश गांवों में पंचायत भवन क्रियाशील हैं। उनके कार्यों की निगरानी की जा रही है। जमशीला में भूमि विवाद के कारण कार्य बाधित है। जहां पुराने भवन हैं, वहां ध्वस्तीकरण कराते हुए नया भवन बनाने की प्रक्रिया भी चल रही है। - विशाल सिंह, डीपीआरओ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 23:52 IST
Sonebhadra News: पंचायत भवन अधूरे, प्रधान जी के घर से हो रहा काम #GramPanchayat #CivicAmenities #PanchayatBuildingIncomplete #WorkBeingDoneFromPradhanji'sHouse #SubahSamachar