Saharanpur News: पंचायत भवनों का होगा सुंदरीकरण
सहारनपुर। जनपद की ग्राम पंचायतों में पुराने पंचायत भवनों का सुंदरीकरण होगा। पहले चरण में कार्य के लिए 86 भवनों को चिह्नित कर इस कार्य को मनरेगा में शामिल किया गया है। इसी सप्ताह काम शुरू करने का लक्ष्य है। दरअसल, स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण में जनपद की 884 ग्राम पंचायतों में 298 नए ग्राम पंचायत भवन बनाए गए थे। इसी क्रम में अब अन्य पुराने पंचायत भवनों का भी सुंदरीकरण किया जाएगा। इसके लिए दूसरे चरण में होने वाले कार्य के लिए 86 पंचायत भवन चिह्नित किए गए। इनमें जर्जर भवनों को पूरी तरह नया बनाया जाएगा। इसके लिए जिला पंचायत राज विभाग ने सर्वे करा लिया है, जिस पर जल्द कार्य शुरू किया जाएगा।नए सचिवालय बनाने की भी योजना ग्राम पंचायतों में मिनी ग्राम सचिवालय बनाए गए थे। अभी तक 351 सचिवालय बने हैं। जल्द नए ग्राम मिनी सचिवालय बनाए जाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसके तहत 21 ग्राम सचिवालयों के लिए भी जल्द कार्य शुरू होगा। पुराने पंचायत भवनों का जल्द सुंदरीकरण होगा। इसके लिए सर्वे पूरा हो चुका है। इसके लिए जल्द कार्य शुरू कराया जाएगा। इसके अलावा कुुछ ग्राम पंचायतों में नए मिनी ग्राम सचिवालय भी बनेंगे।-आलोक शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 23:39 IST
Saharanpur News: पंचायत भवनों का होगा सुंदरीकरण #SaharanpurNews #SubahSamachar