Chamba News: पंचायत प्रधान पर सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप

चुराह (चंबा)। विधानसभा क्षेत्र चुराह की सनवाल पंचायत के बाद अब भराड़ा पंचायत के प्रधान पर 12 लाख रुपये सरकारी धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है। पंचायत प्रधान ने एक निरक्षर व्यक्ति का बैंक खाता खोलकर उसमें नौ लाख रुपये जमा किए और फिर चेक के जरिए वह धनराशि निकाल ली। इससे पहले भी व्यक्ति के खाते में साढ़े तीन लाख रुपये जमा किए गए, जिन्हें भी प्रधान ने व्यक्ति से चेक पर हस्ताक्षर कराकर निकाल लिया था। जब इस व्यक्ति को एहसास हुआ कि उसके बैंक खाते का गलत तरीके से इस्तेमाल हो रहा है तो उसने शनिवार को तीसा थाना में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायतकर्ता खेर सिंह, निवासी भराड़ा ने बताया कि पंचायत प्रधान ने उनके नाम पर फर्जी बिल बनाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया। न तो उन्होंने पंचायत में कोई कार्य करवाया और न ही किसी निविदा में भाग लिया। फिर कैसे उनके नाम पर बिल बने और धनराशि का भुगतान हुआ, इसकी जांच की जाए।खेर सिंह ने बताया कि वह निरक्षर हैं और खेतीबाड़ी व दिहाड़ी काम करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। पंचायत प्रधान ने उन्हें यह कहकर बैंक खाता नंबर लिया कि गलती से पंचायत की धनराशि उनके खाते में चली गई है, जिसे निकालने की आवश्यकता है। उन्होंने विश्वास करके अपना खाता नंबर दे दिया, लेकिन जब एक और खाता खोला गया और पैसों का लेन-देन होने लगा, तब उन्हें गड़बड़ी का एहसास हुआ। उसने पुलिस को अपने दोनों बैंक खातों व उससे निकाली गई धनराशि के बारे में भी पूरी जानकारी दी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। तीसा थाना प्रभारी अशोक कुमार स्वयं इस मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पंचायत प्रधान के खिलाफ शिकायत पहुंची है। इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2025, 18:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: पंचायत प्रधान पर सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप #ChambaNews #TodayChambaNews #ChambaHindiNews #SubahSamachar