Hamirpur (Himachal) News: मनरेगा की ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में उतरे पंचायत प्रधान
सुजानपुर (हमीरपुर)। विकास खंड सुजानपुर की विभिन्न पंचायतों के प्रधानों ने वीरवार को मनरेगा कार्य स्थलों पर जाकर प्रतिदिन दो बार कामगारों की ऑनलाइन हाजिरी व फोटो लेने के विरोध में बीडीओ सुजानपुर निशांत शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार ने आदेश जारी किया है, जिसमें मनरेगा के कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए प्रतिदिन दो बार कार्य स्थल पर जाकर कामगारों की ऑनलाइन हाजिरी व फोटो लेना अनिवार्य किया गया है।सुजानपुर प्रधान संघ के अध्यक्ष अनिल शामा ने कहा कि इस संबंध में एक जनवरी से नया नियम लागू किया गया है। लेकिन, पंचायत प्रतिनिधियों के लिए ऐसा करना संभव नहीं है। हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य है। यहां पर नेटवर्क संबंधी कई समस्याएं हैं। इन समस्याओं के चलते फोटो अपलोड करना एक टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। अगर फोटो अपलोड नहीं किया जाता है तो मजदूरों को दिहाड़ी नहीं दी जाएगी। जब तक यह आदेश वापस नहीं लिया जाता, सुजानपुर विकास खंड की किसी भी पंचायत में मनरेगा का कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा और कोई भी नया मस्टर रोल जारी नहीं किया जाएगा। सभी प्रधानों ने सरकार से यह आदेश वापस लेने का आग्रह किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 23:40 IST
Hamirpur (Himachal) News: मनरेगा की ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में उतरे पंचायत प्रधान #OnlineAttendenceAggitation #SubahSamachar