Rishikesh News: पंचायत प्रतिनिधियों ने ली शपथ
जौलीग्रांट। त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन के बाद सतेली गैरवाल नाहीकला की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मनीषा तिवारी और ग्राम पंचायत सदस्यों ने मंगलवार को पंचायत भवन रामनगर डांडा में शपथ ली। सहायक खंड विकास अधिकारी सुनील उनियाल ने ग्राम प्रधान मनीषा तिवारी और सदस्यों को शपथ दिलाई। सात ग्राम पंचायत सदस्यों नीलम कोठारी, सुमित मनवाल, विजय लक्ष्मी, सुमन, विजना देवी, मधु तिवारी और सागर कृषाली ने भी शपथ ली। सहायक खंड विकास अधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत की पहली बैठक 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी। बैठक में पंचायत के विकास कार्यों पर चर्चा की जाएगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 18:02 IST
Rishikesh News: पंचायत प्रतिनिधियों ने ली शपथ #PanchayatRepresentativesTookOath #SubahSamachar
