Bijnor News: धामपुर ब्लाक में विकास कार्यों के क्रियान्वयन में कोताही पर पंचायत सचिव निलंबित

-ग्राम प्रधान के खिलाफ वित्तीय अधिकार सीज करने की कार्रवाई-हल्दौर ब्लॉक के पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस संवाद न्यूज एजेंसी बिजनौर। विकास कार्यों के क्रियान्वयन में में कथित कोताही बरतने के आरोप में ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित किया गया। साथ ही ग्राम प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज करने के लिए पत्रावली डीएम को भेजने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण में खाद के गड्ढों का निर्माण मानक अनुरूप नहीं मिलने पर तोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। डीपीआरओ सतीश कुमार ने धामपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत नींदडू के विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया। पाया की पंचायत में शासन के प्राथमिकता वाले काफी कार्य अभी शुरू नहीं हुए हैं। जो कार्य शुरू हुए हैं वे आधे अधूरे हैं। निर्माण कार्य बंद मिले। कूड़ा संग्रहण केंद्र शुरू नहीं हुआ है। पंचायत को ओडीएफ प्लस के अंतर्गत निर्माण कार्यों को आवंटित 60 लाख धनराशि में से मात्र 13 लाख व्यय किए गए हैं। जबकि अब तक सभी कार्य पूरे हो जाने चाहिए थे। पंचायत में सफाई बदतर मिली। योजनाओं के क्रियान्वयन में कथित लापरवाही पर पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। साथ ही गांव प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज करने की कार्रवाई हुई है। धामपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत वाजिद पुर में सड़क के किनारे ही गंदगी का अंबार देखने को मिला। गांव के अंदर भी सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई। मौके पर सचिव एवं ग्राम प्रधान को चेतावनी दी गई कि तत्काल गांव में अभियान चलाकर साफ़ सफाई कराई जाए। काम नहीं होने पर दोनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 00:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bijnor News: धामपुर ब्लाक में विकास कार्यों के क्रियान्वयन में कोताही पर पंचायत सचिव निलंबित #PanchayatSecretarySuspendedForNegligenceInImplementationOfDevelopmentWorksInDhampurBlock #SubahSamachar