Panchgrahi Yog 2025: 25 अप्रैल को पंचग्रही महासंयोग, इन राशियों की किस्मत का खुलेगा ताला
April PanchGrahi Yog: 25 अप्रैल 2025, शुक्रवार को प्रातः 03:25 बजे चंद्रमा अपनी गति अनुसार कुंभ राशि से प्रस्थान कर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। वहां पहले से स्थित राहु, शनि, बुध एवं शुक्र की युति में सम्मिलित होकर पंचग्रही योग का निर्माण करेंगे। यह योग अत्यंत प्रभावशाली माना गया है, जिसका प्रभाव व्यक्ति के मानस, कर्म, संबंध और निर्णय क्षमता पर गहराई से परिलक्षित होता है। Shukra Margi 2025:आज शुक्र ग्रह हो रहे हैं मार्गी, जानें सभी राशियों पर क्या पड़ेगा इसका प्रभाव मीन राशि, जोकि जलतत्त्व प्रधान, द्वादश भाव की स्वामी और बृहस्पति की मूल त्रिकोण राशि हैविचारशीलता, करुणा, कल्पनाशक्ति तथा आध्यात्मिक उन्नयन का कारक है। जब पंचग्रह एक ही राशि में संलग्न होते हैं, तो चेतना का स्तर परिवर्तित होता है। मन में उठती हुई तरंगें केवल संवेगात्मक नहीं होतीं, वे धार्मिक, मानसिक व आत्मिक यात्रा की ओर भी प्रवृत्त करती हैं। Surya Gochar 2025:सूर्य का मेष राशि में गोचर, जानिए सभी 12 राशियों पर कैसा रहेगा प्रभाव इस योग के कारण कुछ राशियों को विशेष लाभ, आत्मविकास, करियर में विस्तार, भावनात्मक संतुलन तथा आर्थिक सुदृढ़ता के योग प्राप्त होंगे। वहीं, कुछ राशियों को आत्मनिरीक्षण व संयम की आवश्यकता रहेगी। आइए जानते हैं कि इस पंचग्रही योग का शुभ प्रभाव किन राशियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी रहेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 15, 2025, 10:32 IST
Panchgrahi Yog 2025: 25 अप्रैल को पंचग्रही महासंयोग, इन राशियों की किस्मत का खुलेगा ताला #Predictions #National #PanchgrahiYoga #5PlanetConjunction #PiscesMoonTransit #MoonInPisces #PlanetaryAlignment2025 #AprilHoroscope #ZodiacSigns2025 #SubahSamachar