Lalitpur News: पंचकल्याणक वेदी शिलान्यास समारोह का हुआ आयोजित

ललितपुर। दिगंबर जैन आदिनाथ अतिशय क्षेत्र गिरारगिरी में रविवार को पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के पात्र चयन एवं पंचकल्याणक वेदी शिलान्यास समारोह का आयोजन हुआ। सुबह अभिषेक, शांतिधारा, पूजन, भूमि जागरण एवं जाप्य अनुष्ठान विधि विधान के साथ किए गए। मुनि समत्व सागर महाराज ससंघ भव्य मंगल अगुवानी की गई। आचार्य विशुद्ध सागर महाराज ससंघ के सान्निध्य में फरवरी माह में 17 से 2 2 तक श्री 1008 मज्जिनेंद्र पंचकल्याणक मानस्तंभ जिनबिंब प्रतिष्ठा, विश्वशांति महायज्ञ एवं रथोत्सव का आयोजन किया जाना है। मीडिया प्रभारी डॉ. सुनील संचय ने बताया कि रविवार को ध्वजारोहण, भूमि शुद्धि,पंचकल्याणक के पात्रों का चयन, पंचकल्याणक वेदी शिलान्यास का कार्यक्रम किया गया। आयोजन को सफल बनाने में महामहोत्सव समिति एवं ट्रस्ट कमेटी गिरार का योगदान रहा। इस मौके पर मड़ावरा, महरौनी, बरायठा, शाहगढ़,सागर, बंडा, ललितपुर , इंदौर, टीकमगढ़, साढूमल आदि स्थानों से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। मुनि समत्व सागर महाराज ने कहा कि पुर्ण्यात्मा की संपत्ति ही पुण्य कार्य में लगती है। जब हमारा तीव्र पुण्य का उदय होता है और जन्म जन्म के संचित पुण्ड्य कर्म उदय में आते हैं तब हमारे भाव दान करने के एवं महा महोत्सव में सम्मिलित होने के बनते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Cultural



Lalitpur News: पंचकल्याणक वेदी शिलान्यास समारोह का हुआ आयोजित #Cultural #SubahSamachar