Panchkula: सरकारी स्कूल में 5वीं के मासूम से गलत हरकत, जबरदस्ती बाथरूम में ले गए दो छात्र; केस दर्ज
पंचकूला के एक सरकारी (प्राइमरी) स्कूल में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। पांचवीं में पढ़ने वाले 10 वर्षीय छात्र के साथ दो छात्रों ने बाथरूम में गलत हरकत की। पीड़ित बच्चे की मां ने इस संबंध में सेक्टर-14 थाने में लिखित शिकायत दी है और स्कूल स्टाफ पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत के अनुसार सोमवार दोपहर जब बच्चे की मां उसे स्कूल से लेने पहुंची तो बच्चा डरा हुआ और बदहवास मिला और उन्हें देखते ही जोर से रोने लगा। पूछने पर बच्चे ने बताया कि दो लड़के उसे जबरदस्ती स्कूल के बाथरूम में ले गए और गलत हरकत की। इस दौरान बच्चे की तबीयत भी खराब हुई। बच्चे की मां ने दी शिकायत में बताया कि आरोपी लड़कों का उनका बेटा नाम से नहीं जानता लेकिन सामने आने पर पहचान लेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 29, 2025, 04:54 IST
Panchkula: सरकारी स्कूल में 5वीं के मासूम से गलत हरकत, जबरदस्ती बाथरूम में ले गए दो छात्र; केस दर्ज #CityStates #Panchkula #PanchkulaGovernmentSchool #PanchkulaPolice #SubahSamachar
