Bareilly News: कीर्तन के दौरान पंडाल फाड़ा, श्रद्धालुओं से मारपीट, दूसरे समुदाय के पड़ोसियों पर आरोप
बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में शाहबाद चौकी रोड पर कीर्तन के लिए सड़क पर लगाए गए पंडाल को दूसरे समुदाय के पड़ोसियों ने फाड़ दिया। आरोपियों ने मारपीट व हंगामा भी किया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। शाहबाद निवासी रमेश का परिवार घर के बाहर सड़क पर टेंट लगाकर खाटू श्याम का भजन-कीर्तन करा रहा था। मिश्रित आबादी की बस्ती में पड़ोसियों ने बिना अनुमति सड़क पर कीर्तन कराने का आरोप लगाकर रमेश व उनके मेहमानों से विवाद कर दिया। रमेश ने विरोध किया। आरोप है कि फैजान और हसन ने कीर्तन का पंडाल फाड़ दिया। वहां मौजूद लोगों को पीटना शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर पंडाल में मौजूद लोग भागने लगे। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो आरोपी भाग निकले। कुछ लोगों को हल्की चोटें लगी थीं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया। सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 07:05 IST
Bareilly News: कीर्तन के दौरान पंडाल फाड़ा, श्रद्धालुओं से मारपीट, दूसरे समुदाय के पड़ोसियों पर आरोप #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Beaten #Crime #Police #SubahSamachar