Chhannulal Mishra: बीएचयू से 13 दिन बाद डिस्चार्ज हुए पं. छन्नूलाल, डॉक्टरों ने कहा- अब सेहत में है सुधार
पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र बीएचयू अस्पताल से शुक्रवार को डिस्चार्ज होकर मिर्जापुर चले गए हैं। अब उनका इलाज मिर्जापुर में ही होगा। वह सर सुंदरलाल अस्पताल के आईसीयू में बीते 13 दिनों से भर्ती थे। उन्हें बीते 13 सितंबर को मिर्जापुर से गंभीर हालत में लाकर बीएचयू के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। लगातार डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही थी। उन्हें तेज बुखार, टाइप टू डायबिटीज, उच्च रक्तचाप व कई अन्य समस्याएं थीं। डॉक्टरों के मुताबिक अब उनकी सेहत में सुधार है। इस वजह में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 07:42 IST
Chhannulal Mishra: बीएचयू से 13 दिन बाद डिस्चार्ज हुए पं. छन्नूलाल, डॉक्टरों ने कहा- अब सेहत में है सुधार #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #PanditChhannulalMishra #VaranasiLatestNews #SubahSamachar