Fatehpur News: 18 करोड़ की लागत से चौड़ा होगा पंडित गयादीन मार्ग
फतेहपुर। शहर के महर्षि विद्या मंदिर से बिंदकी रोड को जोड़ने वाले पंडित गयादीन मार्ग को सात मीटर चौड़ा किया जाएगा। करीब 10 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने 18 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा है। स्वीकृति मिलते ही निर्माण शुरू किया जाएगा।मार्ग चौड़ा होने से कुंवरपुर, कोराई, वाहिदपुर, जहानाबाद और बकेवर समेत कई गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। वर्तमान में सड़क पर दो सौ से अधिक गड्ढों के कारण राहगीरों को वैकल्पिक रूप से नेशनल हाईवे होते हुए बिंदकी जाना पड़ता है। इससे ईंधन और समय दोनों अधिक खर्च होता है।पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार नई सड़क बनने से फतेहपुर से बिंदकी की दूरी 30 किलोमीटर से घटकर लगभग 25 किलोमीटर रह जाएगी। इससे यात्रियों का समय बचेगा और सफर भी सुरक्षित होगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षों से यह मार्ग जर्जर हालत में था, जिससे यात्रा करना जोखिम भरा हो गया था।पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता एसके गौतम ने बताया कि पंडित गयादीन मार्ग सहित जिले की अन्य कुछ सड़कों के प्रस्ताव भी शासन को भेजे गए हैं। इन्हें जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 18:23 IST
Fatehpur News: 18 करोड़ की लागत से चौड़ा होगा पंडित गयादीन मार्ग #PanditGayadinMargWillBeWidenedAtACostOfRs18Crore. #SubahSamachar