Shahjahanpur News: गाय का शिकार करने वाला बाघ अब गांव बालागंज के पास दिखा, ग्रामीणों में दहशत
शाहजहांपुर के खुटार रेंज के सिहुरा बीट क्षेत्र में गांव प्रीतमपुर और सहारू के पास गाय का शिकार करने वाला बाघ अब गांव बालागंज के पास पहुंच गया है। उसे चकरोड पर बैठा देखकर किसान खेतों से भाग निकले। बाघ के आने से इलाके में दहशत का माहौल है। बाघ को पकड़ने के लिए वनकर्मी जंगल में कॉम्बिंग कर रहे हैं। प्रीतमपुर और सहारू के पास सोमवार को बाघ ने एक गाय को मार डाला था। इस दौरान भीड़ जमा होने पर बाघ जंगल में भाग गया था। लोगों ने शोर-शराबा करना शुरू किया तो बाघ काफी देर तक जंगल में इधर-उधर दौड़ता रहा। कई बार वह भीड़ के पास तक आ पहुंचा। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। बाद में वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाकर वहां से हटाया। चकरोड पर बैठा था बाघ गांव बालागंज निवासी संजय और अमित सोमवार रात छुट्टा पशुओं से फसल की रखवाली के लिए खेत पर जा रहे थे। उन्होंने रास्ते में चकरोड पर बाघ बैठा देखा तो शोर मचाते हुए गांव की ओर भाग निकले। शोर सुनकर खेतों में मौजूद और किसान भी बाघ के डर से खेतों से घर चले गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 18:57 IST
Shahjahanpur News: गाय का शिकार करने वाला बाघ अब गांव बालागंज के पास दिखा, ग्रामीणों में दहशत #CityStates #Bareilly #Shahjahanpur #Tiger #Villagers #SubahSamachar