दर्द के बीच ममता: जिसने बेटी छीनी उसी के बेटे को दूध पिला रही राखी... पूनम ने बताई विधि की हत्या की पूरी कहानी

कभी-कभी रिश्तों के बोझ तले दर्द भी अपना रूप बदल लेता है। पानीपत के नौल्था गांव में पूनम ने जिस मासूम विधि (6) की पानी में डुबोकर निर्ममता से हत्या की, उसी विधि की मां राखी आरोपी पूनम के दो साल के बेटे शुभम को अपने सीने से लगाकर दूध पिला रही है। सोनीपत के भावड़ गांव व हाल वेस्ट रामनगर निवासी विधि (6) अपनी मां राखी, पिता संदीप, दादा पाल सिंह और दादी ओमपति के साथ पानीपत के नौल्था में शादी समारोह में गई थी। शादी समारोह में एक दिसंबर को विधि का पानी के टब में शव मिला था। पुलिस जांच में पता चला संदीप के चचेरे भाई भावड़ गांव निवासी नवीन की पत्नी पूनम ने ही पानी में डुबोकर विधि की हत्या की थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 13:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दर्द के बीच ममता: जिसने बेटी छीनी उसी के बेटे को दूध पिला रही राखी... पूनम ने बताई विधि की हत्या की पूरी कहानी #CityStates #Sonipat #Panipat #Haryana #PanipatMurder #PanipatPsychoKillerPoonam #SubahSamachar