Panipat News: आग के गोले पर पानीपत, बिना फायर एनओसी के चल रही 20 हजार से ज्यादा फैक्टरियां
पानीपत। औद्योगिक शहर पानीपत आग के गोले पर बैठा हुआ है। गली-मोहल्लों और घनी आबादी के बीच 20 हजार से अधिक छोटी-बड़ी फैक्टरी हैं जिनमें पास ना तो फायर एनओसी है और ना ही आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम हैं। दमकल विभाग की माने तो मात्र 300 के आस-पास ही फैक्टरी हैं जिनके पास फायर विभाग की एनओसी हैं। कुछ फैक्टरी तो ऐसी हैं जो एनओसी के मानक ही पूरे नहीं करती। फिर भी आज तक किसी फैक्टरी मालिक को नोटिस तक जारी नहीं हुआ। रविवार को जाटल रोड पर आबादी के बीच न्यू मॉडल टाउन कॉलोनी में फैक्टरी में लगी आग ने कई सवाल पैदा कर दिए हैं। शहर में भीड़ वाली कॉलोनियों में भी फैक्टरी चल रही हैं। जिले में छोटी-बड़ी करीब 37 हजार फैक्टरी हैं। इनमें से 20 हजार फैक्टरी शहरी क्षेत्र में हैं। शहरों में ज्यादातर छोटी-छोटी फैक्टरी हैं। फैक्टरियों में ही गोदाम भी बनाए गए हैं। खास बात यह है कि इन फैक्टरियों के पास न तो आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम हैं और न ही दमकल विभाग की एनओसी है। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 300 के आस-पास एनओसी ही शहरी क्षेत्रों में दी गई हैं। बाकी फैक्टरी बिना एनओसी के ही चल रही हैं। इन फैक्टरियों में ज्यादातर का कोई लाइसेंस नहीं है। इसके बावजूद भी जिम्मेदार विभागों ने कभी इन फैक्टरियों की न तो जांच की और न ही कोई नोटिस आज तक जारी किया गया। जिससे जिम्मेदार विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। बॉक्सइन क्षेत्रों में सबसे अधिक फैक्टरी पानीपत शहर में ज्यादातर फैक्टरी काबड़ी रोड, वार्ड-11, बरसत रोड, नूरवाला, शिवनगर, जाटल रोड, कृष्णपुरा, पुराना चांदनीबाग, बबैल रोड, भारत नगर में हैं। जहां पर छोटी-छोटी फैक्टरियों में कच्चा माल तैयार होता है। बॉक्सप्रतिवर्ष आग लगने की होती हैं 600 से अधिक घटनाएं पानीपत में फैक्टरियों और गोदाम में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रतिवर्ष जिले में आग लगने की 550 से 600 घटनाएं होती हैं। जिनमें ज्यादातर घटनाएं गोदाम में आग लगने की होती हैं। वर्जन फैक्टरियों की एनओसी अब ऑनलाइन होती है। जिस कारण आवेदक को ऑनलाइन ही मानक पूरे करने होते हैं। जिस कारण ज्यादातर लोग एनओसी नहीं लेते। विभाग में 300 के आस-पास फैक्टरी को एनओसी जारी की है। -गुरमेल सिंह, जिला अग्निशमन अधिकारी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 02:54 IST
Panipat News: आग के गोले पर पानीपत, बिना फायर एनओसी के चल रही 20 हजार से ज्यादा फैक्टरियां #PanipatOnFire #MoreThan20ThousandFactoriesRunningWithoutFireNOC #SubahSamachar
