Jaipur: पंकज भार्गव का धर्मेंद्र को अनोखा ट्रिब्यूट, वाटरप्रूफ प्लाई पर आठ इंच उभार वाला रिलीफ आर्टवर्क तैयार

बॉलीवुड के महान अभिनेता, रोमांस और एक्शन के पर्याय तथा लाखों दिलों पर दशकों तक राज करने वाले धर्मेंद्र भले ही अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनका व्यक्तित्व और उनकी यादें आज भी उतनी ही जीवंत हैं। इन्हीं यादों को एक सशक्त कलात्मक रूप देने के लिए जयपुर के प्रसिद्ध मूर्तिकार पंकज भार्गव ने धर्मेंद्र को समर्पित एक विशिष्ट और भव्य रिलीफ आर्टवर्क तैयार किया है, जो कला के क्षेत्र में एक अनूठा उदाहरण बनकर उभर रहा है। यह रिलीफ स्टेच्यू 5.6 फीट × 4 फीट आकार का है और इसे 8 इंच उभार के साथ तैयार किया गया है, जो इसकी थ्री-डायमेंशनल प्रभावशीलता को और ज्यादा आकर्षक बनाता है। भार्गव ने इस कला को पहले क्ले में बारीकी से गढ़ा और फिर इसे वाटरप्रूफ प्लाई पर विशेष तकनीक से उकेरा। इसका उद्देश्य था कि कला न केवल देखने में जीवंत लगे, बल्कि आने वाले वर्षों तक टिकाऊ भी बनी रहे। अब इस रिलीफ वर्क को मेटल कास्टिंग के माध्यम से स्थायी रूप देने की प्रक्रिया जारी है। पंकज भार्गव बताते हैं कि यह कला उनके लिए केवल एक रचना नहीं, बल्कि एक भावनात्मक श्रद्धांजलि है। उनके अनुसार, धर्मेंद्रजी मेरे लिए सिर्फ स्क्रीन पर दिखने वाले अभिनेता नहीं, बल्कि एक भावना, एक प्रेरणा हैं। उनके व्यक्तित्व को इस रूप में गढ़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। पंकज का इरादा इस विशेष कलाकृति को धर्मेंद्र के परिवार को भेंट करने का है, ताकि यह उस महान कलाकार की स्मृति में एक स्थायी धरोहर के रूप में मौजूद रह सके। वे चाहते हैं कि परिवार और प्रशंसक इस कला के माध्यम से उस अभिनेता की अमर छवि को महसूस कर सकें, जिसने भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। यह भी पढ़ें-Dharmendra Passes Away:राजस्थान से भी था शोले के 'वीरू' का नाता, मुंबई में रहकर बीकानेर के लिए किया था यह काम धर्मेंद्र के प्रशंसकों के लिए यह रिलीफ आर्टवर्क सिर्फ एक कला नहीं, बल्कि उनके व्यक्तित्व, सौम्यता और प्रभावशाली छवि का कलात्मक प्रतिबिंब है। यह कृति आने वाली पीढ़ियों को भी यह संदेश देगी कि महान कलाकार कभी खत्म नहीं होते। वे अपनी कला, अपने काम और लोगों के दिलों में हमेशा जीवित रहते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 13:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaipur: पंकज भार्गव का धर्मेंद्र को अनोखा ट्रिब्यूट, वाटरप्रूफ प्लाई पर आठ इंच उभार वाला रिलीफ आर्टवर्क तैयार #Bollywood #CityStates #Entertainment #Jaipur #Rajasthan #Dharmendra #PankajBhargav #Art #Sculpture #Tribute #SubahSamachar