Kangra News: बीड़ में अक्तूबर के दूसरे हफ्ते में होगा पंखेरू लिट-फेस्ट

धर्मशाला। कांगड़ा घाटी के बीड़ में अक्तूबर माह के दूसरे सप्ताह पंखेरू नाम से लिट-फेस्ट होगा। पर्यटन विभाग इस आयोजन की तैयारियों में जुटा है और देशभर के साहित्यकारों को न्यौता भेजा जा रहा है। कार्यक्रम में हिमाचली संस्कृति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, जिनमें लोक कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा कांगड़ा को पर्यटन राजधानी घोषित किए जाने के बाद यहां बड़े सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रमों पर जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में पर्यटन विभाग तीन चरणों में स्वाद-ए-हिमाचल प्रो-शेफ प्रतियोगिता भी करवाएगा, जिसमें हिमाचल व बाहरी राज्यों के शेफ भाग लेंगे। एक चरण धर्मशाला, दूसरा मनाली और फाइनल शिमला में होगा।जिला पर्यटन विकास अधिकारी विनय धीमान ने बताया कि बीड़ में अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में लिट-फेस्ट का आयोजन करवाने की योजना है। इसके लिए देश भर के साहित्यकारों से बातचीत की जा रही है। साथ ही प्रो-शेफ प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर भी रूपरेखा तैयार की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 12, 2025, 19:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: बीड़ में अक्तूबर के दूसरे हफ्ते में होगा पंखेरू लिट-फेस्ट #KangraNews #KangraTodayNews #KangraHindiNews #SubahSamachar