Lucknow News: श्रमजीवी एक्सप्रेस के पैंट्री कार की रसोई गंदी मिली
माई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। श्रमजीवी एक्सप्रेस की पैंट्रीकार में गंदगी मिलने पर सीनियर डीसीएम ने नाराजगी जताई है। पैंट्रीकार में खानपान के सामान को सफाई के साथ नहीं रखा गया था। पैंट्रीकार संचालक पर जुर्माना लगाया जाएगा।मामला उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का है। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बुधवार को राजगीर से नई दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस के चारबाग स्टेशन पर पहुंचने के बाद औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान पाया कि पानी की बोतलों का रखरखाव सही नहीं है। कुछ बोतलें एक कोने में फर्श पर रखी हुई है। खाने का सामान गंदगी के बीच रखा हुआ है। रसोई की स्थिति भी ठीक नहीं मिली। सफाई नहीं मिलने पर सीनियर डीसीएम ने नाराजगी जताई। पैंट्रीकार में मौजूद स्टाफ को खानपान के सामानों को सही तरीके से रखने व सफाई बनाए रखने को कहा। निरीक्षण के दौरान पैंट्री कार की सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिली। इस लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 08:59 IST
Lucknow News: श्रमजीवी एक्सप्रेस के पैंट्री कार की रसोई गंदी मिली #Rail #Lko #SubahSamachar